पश्चिम एशिया पर अमेरिका की नजर, जानें क्यों गाजा और ईरान संकट के बीच खाड़ी समेत अरब देशों का दौरा कर रहे हैं ट्रंप

रियाद: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पश्चिम एशिया की अपनी चार दिवसीय यात्रा की शुरुआत सऊदी अरब के शहजादे मोहम्मद बिन सलमान से मुलाकात कर करेंगे। इस यात्रा के दौरान वह ईरान के परमाणु कार्यक्रम को सीमित करने, गाजा में युद्ध को समाप्त करने, तेल की कीमतों को नियंत्रित करने जैसे मुद्दों पर बातचीत करेंगे।

ईरान और गाजा हैं बड़े मुद्दे

हालात ऐसे हैं कि, इजरायल नें गाजा पट्टी में जंग और तेज कर दी है। यहां भोजन, दवा और अन्य आपूर्ति पर नाकाबंदी मानवीय संकट को और खराब कर रही है। ईरान परमाणु हथियार विकसित करने की कगार पर खड़ा है जिससे क्षेत्र में गंभीर स्थिति बन सकती है।

खाड़ी सहयोग परिषद की सभा का होगा आयोजन

 इस बीच यहां यह भी बता दें कि, सऊदी अरब के शहजादे सलमान राष्ट्रपति ट्रंप के लिए औपचारिक रात्रिभोज की मेजबानी करेंगे और खाड़ी सहयोग परिषद के सदस्यों की एक सभा का आयोजन करेंगे। इस परिषद में बहरीन, कुवैत, ओमान, कतर, सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात शामिल हैं।

यह भी जानें

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की यात्रा कार्यक्रम में शामिल तीन देश – सऊदी अरब, कतर और संयुक्त अरब अमीरात – ऐसे स्थान हैं जहां ट्रंप के बेटों द्वारा संचालित ‘ट्रंप ऑर्गनाइजेशन’ बड़ी रियल एस्टेट परियोजनाएं विकसित कर रहा है। इन परियोजनाओं में जेद्दा में एक ऊंची इमारत, दुबई में एक लग्जरी होटल तथा कतर में एक गोल्फ कोर्स और विला परिसर शामिल हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *